क्रान्तिकारी रास बिहारी बोस

हमारे देश में आज़ादी के लिए कई लोगों को याद किया जाता है किन्तु क्रान्तिकारी रास बिहारी बोस की बात ही अलग है। बंगाल के चन्द्रनगर में दिनांक 25 मई 1885 को रास बिहारी बोस का जन्म हुआ था। बचपन से ही वे क्रान्तिकारियों संपर्क में आ गए थे। हाई स्कूल करने के बाद ही वन विभाग में उनकी नौकरी लग गई थी, जहां रहकर उन्हें अपने विचारो को क्रियान्वित करने का अच्छा अवसर मिला। रास बिहारी बोस को केमिकल्स के प्रति अत्यधिक लगाव होने से उन्होंने क्रूड बम बनाना सीख लिया था और सघन वनों में रहते हुवे बम, गोली का परिक्षण भी वे आसानी से कर लिया करते थे, जिस पर किसी को शक भी नहीं होता था। पश्चिम बंगाल में अलीपुर बमकाण्ड में नाम आने के बाद वे देहरादून शिफ्ट हो गए थे किन्तु देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा कम नहीं हुआ था।