करवा चौथ (करक चतुर्थी)
सनातन हिन्दू धर्म में महिलाओं द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए रखे जाने व्रतों में से एक है कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी अर्थात करवा चौथ जिसे करक चतुर्थी भी कहते हैं , उत्सवी परम्परा के रूप में मनाया जाने वाला यह पर्व मध्य प्रदेश , राजस्थान , पंजाब, हरियाणा , उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह व्रत सौभाग्यवती ( सुहागिन ) महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और संकट से बचने के लिए करती है , जोकि प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व स्नानादि से प्रारम्भ होकर रात्रि में चंद्र दर्शन और उसके पश्चात् भोजन से साथ संपन्न होता है। ग्रामीण से लेकर आधुनिक महिलाऑ तक सभी महिलाएँ करवा चौथ का व्रत बड़ी ही श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक रखती हैं। शास्त्रोक्त मतानुसार चंद्रोदय वाली चतुर्थी को ही यह व्रत होता है इस कारण कभी कभी उदयकालीन तृतीया तिथि को भी ( चंद्रोदय चतुर्थी तिथि में होने के कारण ) इस पर्व को मन...