जीवन संगिनी साथ है तो सब सुख है

पति पत्नी का सम्बन्ध ही कुछ इस प्रकार का है कि कुछ खट्टी तो कुछ मीठी नोक झोक वाली बातें होना एक आम बात होती है। लेकिन कहते है न कि जब जो हमारे पास होता है तब हमें उसकी कीमत मालूम नहीं पड़ती कीमत मालूम पड़ती है उसके चले जाने के बाद। प्रेम और लड़ाई तो अक्सर होती ही रहती है किन्तु कई बार यह भी देखा गया कि छोटी छोटी सी बात पर हम अपनी पत्नी पर निर्भर होकर उसे बेवजह काफी परेशान करते हैं। कई बार उसे तानों और उलाहनों का भी सामना करना पड़ता है और वह अपने कर्तव्य और प्रेम के वशीभूत होकर सब कुछ नजर अंदाज का सहन कर जाती है आपकी किसी बात का बुरा नहीं मानती है और समर्पित भाव से अपनी चिंता किये बगैर घर की साल संभाल में लगी रहती है। सुबह उठने से लेकर रात सोने तक आपके और आपके घर के कामों लगी रहने के बाद उसके आराम के वक्त भी उसे किसी काम के बारे में बोल दिया जाता है, जिसे भी वह सहर्ष कर दिया करती है। वह भी मान सम्मान की अपेक्षा रखती है वह भी चाहती है कि उसे भी कोई सहयोग करे।