रक्षा बंधन

प्रतिवर्ष पवित्र श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पावन पर्व है रक्षाबंधन, जोकि भाई बहन के असीम प्रेम एवं भावनात्मक संबंधों का प्रतीक पर्व है। इस दिन बहनें अपने अपने भाइयों की कलाई पर पवित्र रेशमी धागा बांधकर भाइयों के दीर्घायु जीवन एवं सुरक्षा की कामना करती हैं और बहनों के इस स्नेह बंधन में बंधकर भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए कृत संकल्पित होता है। रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाने वाला रेशमी लाल पीला धागा या कलावा समय के साथ साथ उत्सवप्रिया माता बहनों द्वारा कब रंग बिरंगी राखी में परिवर्तित हो गया इसका कोई प्रमाण नहीं है। बहनों द्वारा अपने भाइयों को बंधा गया यह रक्षा सूत्र रक्षा का बंधन नहीं बल्कि रक्षा का कवच है, जिसे बांधकर बहनें अपने भाई की रक्षा की चिंता से मुक्त होकर अपने भाई को विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए अधिक सक्षम बनाती हैं। रक्षा बंधन के पर्व को मनाने को लेकर कई सारी मान्यताऐं प्रचलित हैं।