युगों की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ

युग शब्द का अर्थ होता है निश्चित संख्या की कालावधि। हमारे धर्म शास्त्रों में चार युगों की व्याख्या मिलती है सत युग, त्रेता युग, द्वापर युग और कलियुग। हमारे शास्त्रों में इन चारों युगो के बारे में विस्तृत वर्णन मिलता है, उसी आधार पर हम भी इन युगों के बारे में जानने का प्रयास करते हैं कि किस किस युग में किस प्रकार की व्यवस्थाएँ रही है, उस युग में हुए अवतारों के साथ ही उस युग के लोगो के बारे में प्रमाण और जानकारियों का हमारे धर्म शास्त्रों में कुछ इस प्रकार का उल्लेख प्राप्त होता है, हालाँकि विभिन्न विभिन्न मत मतांतर के कारण मतभेद भी है फिर भी हम उस युग के बारे में मुख्यतः ज्ञानार्जन करते हुए कुछ अल्प ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।