खाटू नरेश श्री श्याम बाबा (1)

भारतवर्ष की यह पावन धरा अनादिकाल से ही देवभूमि रही है और अनेकों महापुरुषों का इस धरा पर अवतरण हुआ है। स्वयं ईश्वर भी लोक कल्याण हेतु प्रत्येक युग में अवतार ग्रहण करके इस धरा पर अवतरित होते हैं। ईश्वर के अलावा भी समय समय पर कई महान विभूतियों का इस धरा पर अवतरण हुआ है, जिनकी श्रृंखला में परमवीर बर्बरीक का नाम उस युग से आज तक स्मरणीय, वंदनीय एवं पूजनीय चला आ रहा है, जिन्हें आज भी हम लोग खाटू वाले श्री श्याम बाबा के नाम से जानते हैं और उनके दरबार में अपनी हाजिरी देने तथा उनके दर्शन लाभ से लाभान्वित होने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। फाल्गुन के माह में तो खाटू धाम में विशाल मेला लगता है, जिसमें देश विदेश से काफी श्याम प्रेमी खाटू धाम अपने अपने मनोरथ लेकर बाबा के दर्शन के लिए पधारते हैं।