Posts

Showing posts from March, 2024

देवाधिदेव श्री महादेव जी

Image
मेरा महान देश (विस्मृत संस्कृति से परिचय) में दुर्गा प्रसाद शर्मा,  एडवोकेट, इन्दौर का सादर अभिनन्दन। आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है, और सकल जगत भगवान भोलेनाथ की सेवा पूजा और आराधना में लीन है। ऐसा कौन होगा जो शिव जी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं रखता होगा, प्रत्येक व्यक्ति को देवाधिदेव श्री महादेव जी और उनके परिवार की जानकारी होगी ही। आइये आज महा शिव रात्रि के पावन अवसर पर हम भी शिव जी के बारे में कुछ जानकारी साझा करने का प्रयास करते हैं। मैं यह नहीं कहता कि मुझे बहुत अधिक जानकारी है किन्तु थोड़ा बहुत पढ़ने सुनने से जो कुछ मुझे जानकारी हुई है, वह जानकारी और कुछ आपकी जानकारी मिलकर एक और एक ग्यारह हो जाये तो इसमें कोई बुराई नहीं है। शिव महापुराण में बताया गया है कि सृष्टि का आरम्भ ही शिवजी के अग्निलिंग के प्राकट्य द्वारा हुआ है, इसीलिए शिवजी को आदिदेव भी कहा जाता है, आदि अर्थात प्रारम्भ इस कारण इन्हे आदिनाथ और आदिश भी कहा जाता है। भगवान शिवजी देवताओं के साथ साथ असुर, दानव, राक्षस, भूत, पिशाच, गन्धर्व, यक्ष आदि सभी के  द्वारा पूजित हैं, तो आदिवासी, वनवासी सहित सभी जातियों, वर्...

महा शिव रात्रि

Image
मेरा महान देश (विस्मृत संस्कृति से परिचय) में दुर्गा प्रसाद शर्मा, एडवोकेट, इन्दौर का सादर अभिनन्दन।   हमारे देश में महा शिव रात्रि का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, वैसे तो प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात्रि को शिवरात्रि होती है किन्तु फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात्रि को विशेष रूप से महाशिवरात्रि के रूप में मनाये जाने की परम्परा है। शिवस्य प्रिय रात्रियस्मिन व्रते अंगत्वेन विहिता तदव्रतम शिवरात्र्याख्याम अर्थात महाशिवरात्रि वह रात्रि है जो आनंद प्रदायिनी है और जिसका शिव के साथ विशेष संबंध है। इस पर्व के धार्मिक महत्त्व की बात की जाये तो इस रात्रि को भगवान शिवजी और माता पार्वती के विवाह की रात्रि माना जाता है, और यह मान्यता है कि माता सती के देह त्याग के बाद इस दिन भगवान शिव ने सन्यासी जीवन से गृहस्थ जीवन में पुनः प्रवेश किया था। महा शिव रात्रि के नौ दिनों पहले से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह की सभी रस्मोरिवाज पूर्ण कर भोलेनाथ एवं माता पार्वती को वर वधु के रूप में श्रृंगारित किया जाता है, जिसमें  हल्दी मेहँदी एवं अन्य सभ...