श्री ओखलेश्वर धाम
.jpg)
मेरा महान देश (विस्मृत संस्कृति से परिचय) में दुर्गा प्रसाद शर्मा, एडवोकेट, इंदौर का सादर अभिनन्दन। हमारे भारत देश में कई प्राचीन धरोहर आज भी विध्यमान हैं, जो युगों पूर्व के अति महत्वपूर्ण पौराणिक प्रसंगों से सम्बद्ध होकर कई आश्चर्यों एवं रहस्यों को भी अपने आप में समाहित किये हुवे हैं। इसी प्रकार का एक स्थान है, श्री ओखलेश्वर धाम। मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर जिले से लगभग 45-50 किलोमीटर की दूरी पर सिमरोल घाट के बाद बाई गाँव के शनि मंदिर के पहले बांयी ओर घने जंगल के मध्य स्थित यह श्री ओखलेश्वर धाम नामक स्थान इंदौर, देवास और खरगोन जिलों की सीमा पर कई सनातन धर्म प्रेमी जन की श्रद्धा एवं आस्था का महत्वपूर्ण केँद्र है। यहाँ पर स्थित श्री शिव मंदिर को भिन्न भिन्न मान्यताओं के अनुसार सतयुग अथवा त्रेतायुग का बताया जाता है तो कुछ मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण जी द्वारा स्थापित बताया जाता है।