वीरांगना राजकुमारी कार्विका

मेरा महान देश (विस्मृत संस्कृति से परिचय) में दुर्गा प्रसाद शर्मा, एडवोकेट, इंदौर का सादर अभिनन्दन। इस बेबसाइट पर यह 130 वाँ लेख आपके समक्ष प्रस्तुत है। हमारे देश में कई वीरांगनाएं हुई हैं, जिन्होंने कई अविस्मरणीय साहसिक और देश भक्ति से परिपूर्ण कार्य किये और वे उन कार्यों के कारण आज भी स्मरण किये जाने योग्य हैं। वह बात अलग है कि हमारे इतिहास में काफी कुछ खास बताया ही नहीं गया है किंतु आज भी कहीं न कहीं से वे लुप्तप्राय बातें प्रत्यक्ष आ ही जाती है। आज हम छोटे से कठ गणराज्य की उन प्रथम योद्धा वीरांगना राजकुमारी कार्विका की चर्चा कर रहे हैं, जिन्होंने महान कहलाये जाने वाले सिकंदर को परास्त किया था। सिंधु नदी के उत्तर में कठ नाम का छोटा सा राज्य था, जिस राज्य की राजकुमारी थी वीरांगना कार्विका।