Posts

Showing posts from May, 2023

वीरांगना रायबाघिनि महारानी भवशंकरी

Image
भारतीय इतिहास में सनातनी कन्याओं का नाम धर्म और राष्ट्र के लिए हुवे संग्रामॉ में अग्रणीय होता था। इतिहास साक्षी है कि देश की कन्याओं ने विधर्मी आक्रमणकारियों के विरूद्ध शस्त्र उठाकर अपने धर्म और राष्ट्र की रक्षा की है, उन्हीं में से एक महान विप्र कन्या वीरांगना रायबाधिनी महारानी भवशंकरी थी। वर्तमान पश्चिम बंगाल का हुबली और हावड़ा का क्षेत्र सोलहवीं शताब्दी में भूरिश्रेष्ठ नामक एक समृद्ध राज्य के अंग होते थे, जहाँ राजा कृष्णराय जी का शासन था, कृष्णराय जी के पुत्र शिवनारायण और शिवनारायण जी के पुत्र रुद्रनारायण हुवे थे, इन्हीं रुद्रनारायण जी की सहधर्मिणी थी, वीरांगना रायबाधिनी महारानी भवशंकरी। सनातन धर्म का विजयध्वज लहराते हुवे वीरांगना रायबाधिनी महारानी भवशंकरी ने अफगान सुल्तानों को पराजित कर राष्ट्र की रक्षा की।  दिल्ली में उस समय मुगल बादशाह अकबर का शासन था।